Bihar Diwas 2023
इस बार बिहार दिवस समारोह कई मायनों में अनूठा होगा , जो विभिन्न क्षेत्रों में बिहार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को प्रदर्शित करेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जिन - जिन क्षेत्रों में उपलब्धियों के कीर्तिमान बनाए हैं और प्रतिमान गढ़े हैं , उन्हें हर विभाग अपने - अपने स्तर से कार्यक्रमों के जरिये जिला मुख्यालय से लेकर गांधी मैदान में प्रस्तुत करेगा ।

बिहार दिवस 2023
(Bihar Diwas 2023)
इस बार होगा बिहार दिवस समारोह कई मायनों में अनूठा
- बिहार दिवस 2023 कब मनाया जाता है?
- बिहार दिवस 22 मार्च 2023 को मनाया जाएगा।
- बिहार दिवस 2023 का थीम क्या है ?
- युवा शक्ति , बिहार की प्रगति थीम पर होगा बिहार दिवस 2023
बिहार दिवस 2023 क्या है खास ?
इस बार बिहार दिवस समारोह कई मायनों में अनूठा होगा , जो विभिन्न क्षेत्रों में बिहार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को प्रदर्शित करेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जिन - जिन क्षेत्रों में उपलब्धियों के कीर्तिमान बनाए हैं और प्रतिमान गढ़े हैं , उन्हें हर विभाग अपने - अपने स्तर से कार्यक्रमों के जरिये जिला मुख्यालय से लेकर गांधी मैदान में प्रस्तुत करेगा । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि अलग - अलग कार्यक्रम कराने को लेकर विभागों को पत्र एवं निर्देश जारी किया गया है । इस बार युवा शक्ति , बिहार की प्रगति थीम पर बिहार दिवस समारोह का आयोजन होगा , जो 22 से 24 मार्च तक सभी जिलों और राज्य स्तर पर गांधी मैदान में होगा ।
- 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान
- श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल
- रवीन्द्र भवन एवं मंगल तालाब कई जगहों पर होंगे कार्यक्रम पहली बार फिल्म फेस्टिवल
- इंटर यूनिवर्सिटी कल्चरल प्रोग्राम
- कौशल प्रतियोगिता का भी आयोजन
राजगीर व वैशाली में भी लेजर शो
दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गांधी मैदान के अतिरिक्त श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल , रवीन्द्र भवन एवं मंगल तालाब समेत कई जगहों पर बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे । राजगीर और वैशाली में पर्यटन विभाग की ओर से लेजर शोर और अन्य कार्यक्रम होंगे । श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन होगा । कला संस्कृति विभाग की ओर से बिहार दिवस पर फिल्म फेस्टिवल , पटना विश्वविद्यालय द्वारा इंटर यूनिवर्सिटी कल्चरल प्रोग्राम कराया जाएगा
राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियां भी पुरस्कृत होंगी
दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार का परचम लहराने वाले उन विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है । इस बार प्रयास है कि सभी विभाग भी अपने अपने स्तर से कार्यक्रम सुनिश्चित करें । इसके लिए सभी विभागों की बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई है । जिलों में जो कला जत्था कार्यक्रम कर बिहार दिवस समारोह में शामिल होने हेतु गांधी मैदान आते थे , उन कला जत्थे को जिले में ही रहकर बिहार दिवस कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है।