Vande Bharat Express

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त देश के विभिन्न हिस्सों से 09 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रविवार को शुभारंभ किया जाएगा ।

Vande Bharat Express
Patna Howrah Vande Bharat Express

Patna Howrah Vande Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नौ राज्यों में विभिन्न रेल मार्गों पर चलने वाले 9 बंदे भारत ट्रेनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, 

बिहार को भी मिलने जा रही है दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ।

  • 26 सितंबर से नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा ।
  • हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ही इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना कर देंगे । 
  • शनिवार 23 सितंबर को जमुई तक इस ट्रेन का ट्रायल रन सफल तरीके से हो गया।
  • पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी जो इस रेल खंड पर मौजूद तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा।

    Vande Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पटना-हावड़ा सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और हावड़ा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त देश के विभिन्न हिस्सों से 09 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रविवार को शुभारंभ किया जाएगा ।इन 09 वंदे भारत ट्रेनों में - 

  1.  पटना- हावड़ा वंदे भारत
  2.  सहित हावड़ा-रांची वंदे भारत,
  3.  पुरी - राउरकेला वंदे भारत,
  4.  उदयपुर जयपुर वंदे भारत,
  5.  जमानगर- अहमदाबाद वंदे भारत,
  6.  हैदराबाद- बेंगलूरू वंदे भारत,
  7.  विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत,
  8.  तिरूनेलवेली-चेन्नई इग्मोर वंदे भारत
  9.  कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। 

Patna Howrah Vande Bharat Express Time Table- पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस समय सारणी

24 सितम्बर को गाड़ी सं. 02348 पटना-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल पटना से 12.30 बजे खुलकर 12.42 बजे पटना सिटी, 13.20 बजे बाढ़, 13.45 बजे वंदे भारत मोकामा, 14.15 बजे लक्खीसराय, 14.42 बजे जमुई, 16.00 जसीडीह, 16.33 बजे मधुपुर, 17.10 बजे जामताड़ा, 17.40 बजे सीतारामपुर, 18.00 बजे आसनसोल, 18.20 बजे रानीगंज, 18.35 बजे अंडाल, 18.55 बजे दुर्गापुर, 19.15 पानागढ़, 19.55 बजे वर्धमान, 20.45 बजे कमारकुंडु रुकते हुए 22.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

26 सितम्बर से गाडी सं. 22348/22347 पटना-हावड़ा- पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी । 26 सितम्बर से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जं. से 08.00 बजे खुलकर 108.12 बजे पटना साहिब, 08.58

बजे मोकामा, 09.20 बजे लक्खीसराय, 10.53 बजे जसीडीह, 11.44 बजे जामताड़ा, 12.15 बजे आसनसोल एवं 12.39 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 14.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में दिनांक 26 सितम्बर से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन 15.50 बजे हावड़ा, 17.28 बजे दुर्गापुर, 17.53 बजे आसनसोल, 18.27 बजे जामताड़ा, 19.11 बजे जसीडीह, 20.40 बजे लक्खीसराय, 21.05 बजे मोकामा एवं 21.55 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

उक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत का किराया (Patna Howrah Vande Bharat Express Fair)

औपचारिक तौर पर रेलवे की ओर से किराए को लेकर कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है मगर अनुमानित जानकारी के अनुसार किराया पटना से हावड़ा के बीच बंदे भारत में सामान्य चेयर कर का सफर करने पर ₹1200 चुकाने होंगे वही एग्जीक्यूटिव क्लास में 2300 रुपए प्रति यात्री किराया होगा जिसमें की कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं है