Chhath Puja 2023 Festival Special Trains

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल Chhath Puja 2023 Festival Special Train Time Table- रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु छठ पूजा स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है, Bihar Festival Special Trains List 2023

Chhath Puja 2023 Festival Special Trains
Chath puja Special Train 2023

छठ पूजा 2023 स्पेशल  रेलगाड़ियाँ (Chhath Puja 2023 Festival Special Trains)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा छठ पूजा 2023, दुर्गा पूजा 2023, दीवाली 2023 पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए छठ पूजा रेलगाड़ियाँ की घोषणा कर दी है

बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासियों को बिहार आने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

सबसे बड़ी दिक्कत ट्रेन में कंफर्म सीट न मिलने की थी बिहार की तरफ आने वाली अधिकतर ट्रेनों में 28 सितंबर से 20 नवंबर तक जो रूम की स्थिति बन गई है थी जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल रेल गाड़ियों की घोषणा कर दी है ।

छठ पूजा 2023 स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल (Chhath Puja 2023 Special Train Time Table)

पटना जं.- आनन्द विहार टर्मिनल, गया तथा जयनगर के बीच चलेंगी छठ पूजा स्पेशल रेलगाड़ियाँ(42 फेरे)

रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने पटना जं.- आनन्द विहार टर्मिनल, गया तथा जयनगर के बीच निम्नानुसार छठ पूजा स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है:- 

03255/03256 पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल– पटना जं सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (12 फेरे)

03255 पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को पटना जं से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी | वापसी दिशा में 03256 आनन्द विहार टर्मिनल– पटना जं सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 05॰20 बजे पटना जं. पहुँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे दानापुर, आरा जं., बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

 Read More- Durga Puja 2023 Festival Special Trains

02391/02392 पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल– पटना जं सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)

02391पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना जं से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी | वापसी दिशा में 02392 आनन्द विहार टर्मिनल– पटना जं सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 05॰20 बजे पटना जं.पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे दानापुर, आरा जं., बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

 

03635/03636 गया-आनन्द विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (18 फेरे)

03635 गया.-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी | वापसी दिशा में 03636 आनन्द विहार टर्मिनल– गया सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार , वीरवार और शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08॰45 बजे गया पहुँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अनुग्रह नारायण रोड़, डेहरी ऑन सोन , सासाराम, भभूआ रोड़,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

 

05557/05558 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन (06 फेरे)

05557 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी | वापसी दिशा में 05558 आनन्द विहार टर्मिनल– जयनगर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06॰30 बजे जयनगर पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मधुबनी, दरभंगा जं॰ , समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर जं॰ , हाजीपुर जं॰ , छपरा , गोरखपुर , बस्ती , गोंडा जं॰ , सीतापुर जं॰ , मुरादाबाद, तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी|