big changes from January 1 bihar

किसान बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपए तक लोन ले सकेंगे। अब तक यह सीमा 1.6 लाख रुपए थी। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ जाएगी जिसका सीधा फायदा सीमान्त किसानो को मिलेगा और लोन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

big changes from January 1 bihar
Big changes from janaury 1

LPG के दाम से UPI तक नए साल में बदले ये नियम-बेगुसराय बिहार

यु तो नया साल कुछ न कुछ नए बदलाव लाता है पर नए साल 2025 में होने जा रहे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जो आपकी ज़िन्दगी पर भी अच्छा असर डाल सकते है, जिसमे रोज़ मारा से जुड़े कुछ बदलाव भी शामिल है-

इस माह लागू होंगे ये 10 बदलाव 

आज से शुरू नए साल 2025 में कई  वित्तीय बदलाव लागु  हो गए हैं। तो आइए ऐसे 10 प्रमुख बदलावों पर नजर डालते हैं

  1. किसान बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपए तक लोन ले सकेंगे। अब तक यह सीमा 1.6 लाख रुपए थी। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ जाएगी जिसका सीधा फायदा सीमान्त किसानो को मिलेगा और लोन के लिए भटकना  नहीं पड़ेगा
  2. फीचर  फोन यूजर्स के लिए यूपीआई 123 पे से प्रति लेनदेन की सोना 5 हजार से बढ़कर 10 हजार रूपए हो  गई है। यूपीआई लाइट के लिए भी प्रति लेनदेन की अधिकतम सोमा 500 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी गई है।
  3. किसी भी बैंक की ब्रांच से निकाल सकेंगे पेंशन-ईपीएफओ के 78 लाख से ज्यादा पेंशनभोगी किसी भी बैंक की ब्रांच से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे।
  4. मारुति सुजुकी, ह्युंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी जैसी कार निर्माता कंपनियों की कारें 2-1% महंगी हो गई है। घरेलु कार मार्किट में ये दाम एक जनवरी से लागु हो जाएँगे, ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पर सकता है 

  5. बैंक और एनबीएफसी जैसे वित्तीय संस्थान हर महीने के बजाय हर 15 दिन में क्रेडिट स्कोर अपडेट करेंगे।
  6. जीएसटी पोर्टल पर एक्सेस के लिए कारोबारियों को ओटीपी जैसे मल्टी- फैक्टर ऑर्थोटिकेशन अपनाना होगा।
  7. ई-वे बिल बीते 180 दिनों के भीतर जारी किए गए दस्तावेज के आधार पर ही बनाए जा सकेंगे।
  8. बीएसई में सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के वीकली कांट्रैक्ट शुक्रवार की जगह मंगलवार को एक्सपायर होंगे।
  9. जिन लाभार्थियों ने 31 दिसंबर, 2024 तक ई-केवाईसी नहीं कराया, उनके राशन कार्ड रद्द हो गए हैं। ई-केवाईसी करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2024 ही थी, बेगुसराय के वैसे लाभार्थी जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया उन्हें भी फजीहत झेलनी पर सकती है 
  10. अमेरिकी दूतावास इमिग्रेंट वीजा के लिए एक बार अपॉइंटमेंट री-शेड्यूल करने की सुविधा देगा। इसके बाद शुल्क लगेगा।