बिहार: महिला सिपाहियों का अदम्य साहस

बताया जाता है कि बैंक में मोटी रकम होने की ठोस सूचना पर बदमाश पहुंचे थे। हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि महिला सिपाही जूही कुमारी व शांति कुमारी ने अदम्य साहस का परिचय. हुए बैंक को लुटने से बचा लिया।

बिहार: महिला सिपाहियों का अदम्य साहस

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे सेंदुआरी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के लिए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश पहुंचे थे।

उनमें से तीन मास्क लगाए ऊपरी तल स्थित बैंक के मेन गेट पर पहुंच गएजबकि तीन अन्य नीचे रहकर निगरानी करने लगे। बैंक में अंदर जाने के दौरान गेट पर तैनात दो महिला सिपाहियों जूही व शांति कुमारी को तीनों पर संदेह हुआ। दोनों सिपाहियों ने तीनों लुटेरों को रोक कर बैंक में जाने का उद्देश्य पूछासाथ ही पासबुक की मांग की। इस पर एक लुटेरे ने जूही पर पिस्टल तान दिया जाने की परवाह किए बिना दोनों महिला सिपाही बदमाशों से भिड़ गईं। नोंक-झोंक के बीच बदमाशों ने जूही से इंसास राइफल छीनने की कोशिश कीलेकिन उसने राइफल काक कर दिया। वह फायरिंग करने ही वाली थी कि बदमाश भाग निकले। लुटेरों से भिड़ीं महिला सिपाही।

इसी बीच बदमाशों व महिला सिपाहियों की नोंक-झोंक को देख सामने से एक महिला ने शोर मचा दियाजिससे आसपास के लोग जुटने लगे। भागने के दौरान बदमाशों में से एक की बाइक वहीं छूट गईजिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

बैंक लूट की नाकाम कोशिश की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वैशाली के पुलिस कप्तान मनीष मौके पर पहुंचे। साथ ही सदर समेत कई थानों की पुलिस भी पहुंची। मामले की पड़ताल व आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस कप्तान के नेतृत्व में वैशाली जिले की सीमा सील कर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है।

बताया जाता है कि बैंक में मोटी रकम होने की ठोस सूचना पर बदमाश पहुंचे थे। हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि महिला सिपाही जूही कुमारी व शांति कुमारी ने अदम्य साहस का परिचय. हुए बैंक को लुटने से बचा लिया।