Cbse school affiliation cancellation

cbse school affiliation cancellation 2023, सीबीएसई मान्यता रद्द स्कूल 2023, सीबीएसई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है इन स्कूलों में बिहार एवं झारखंड राज्य के कुछ नमी गिरामी स्कूल शामिल है ।

Cbse school affiliation cancellation
CBSE SCHOOL

CBSE SChool Affiliation Cancellation 2023

 सीबीएसई मान्यता रद्द स्कूल 2023

सीबीएसई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है इन स्कूलों में बिहार एवं झारखंड राज्य के कुछ नमी गिरामी  स्कूल शामिल है

जाने क्यों सीबीएसई द्वारा मान्यता रद्द कर दी गई

बोर्ड का कहना है कि यह सभी स्कूल छात्रों से बड़ी रकम वसूल रहे थे लेकिन पढ़ाई और व्यवस्था के नाम पर कोई छात्र को कोई सुविधा नहीं दे रहा था

बोर्ड ने जांच के माध्यम से ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया और अब बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले ऐसे सभी स्कूलों के मान्यता रद्द कर दी गई है जानकारी के अनुसार इनमें बिहार राज्य के 26 और झारखंड के 10 स्कूल है वैसे तो सीबीएसई बोर्ड ने इन सभी स्कूलों की सूची अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है । और इसको लेकर अभिभावकों और छात्रों को भी आगे किया है कि ऐसे स्कूलों में एडमिशन न ले

बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा 

सीबीएसई के द्वारा रद्द की गई 36 स्कूलों मैं पढ़ने वाले दसवीं के छात्रों को बोर्ड की परीक्षा देने की अनुमति दी गई है जिसकी कुल संख्या लगभग 7000 के आसपास है सीबीएसई द्वारा ऐसी कठोर कार्रवाई बहुत दिनों बाद देखने को मिली है 

पहले कब हुई थी कार्रवाई-

इससे पहले सीबीएसई ने मानक को पूरा न करने वाले पटना के 13 स्कूल समिति बिहार के कुल 16 स्कूलों की मान्यता 2005 में रद्द कर दी थी विवादों में रहे पटना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर एवं एवं स्कूल टी राजा हाई स्कूल, दून पब्लिक स्कूल तथा प्लाज्मा पाथवे स्कूल प्रमुख थे वही सीबीएस ने देशभर में कुल 91 स्कूलों की मान्यता रद्द की थी जबकि कई स्कूलों की जांच की जा रही थी बोर्ड ने सबसे बड़ा झटका पटना के डीएवी पब्लिक स्कूल को दिया था 2015 में मानव को ना पूरा करने वाले पटना के कुछ स्कूलों की मान्यता दोबारा से 2023 में रद्द कर दी गई है बताते चलें कि सीबीएसई भारत में स्कूलों को चलाने के लिए मानको का निर्धारण करती है और पालन करवाने का भी काम करती है

Cbse School Affilition Cancelled School List 2023
किन स्कूलों पर हुई है कार्रवाई-