THE BEGUSARAI POST
चैती छठ पूजा कब हैं ?
क्या आप भी जानना चाहते हैं इस बार चैती छठ पूजा कब हैं। छठ पूजा बहुत ही प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण पर्व हैं भारत का जिसे साल में दो बार मनाया जाता हैं । छठ पूजा बहुत ही हर्षोउल्लाश के साथ बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में मनाया जाता हैं।
यह पर्व अपना एक अलग ही महत्वा रखता हैं जो सुख-सम्प्पति, संतान, शांति, आरोग्य, और मनोकामना पूर्ति के लिए या होने पर विश्वास और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता हैं।
इस महा पर्व से जुडी मान्यताए पौराणिक काल से जुडी हुई है ।पौराणिक मान्यताओं की मने तो छठी मैया अपने भक्तो पे अवश्य ही कृपा करती हैं।
चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व का हर एक दिन अलग महत्वा और मान्यताओं जुड़ा हैं।
०५ अप्रैल २०२२ मंगलवार - नहाय खाय
०६ अप्रैल २०२२ बुधवार - खरना
०७ अप्रैल २०२२ गुरुवार डूबते सूरज को अर्घ्य
०८ अप्रैल २०२२ शुक्रवार उगते सूरज को अर्घ्य
इस पर्व में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और यह पर्व महिला और पुरुष दोनों ही करते है ।
0 Comments